
उत्तराखंड के हरिद्वार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बेटी के प्रेमी से नाराज पिता ने उसे चरस तस्करी के झूठे मामले में फंसाने की साजिश रची और जेल भिजवा दिया। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज ने इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया।
7 जनवरी को हरिद्वार के श्यामापुर थाना पुलिस ने बीएससी के छात्र अजय को 171 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। अजय ने अपनी बेगुनाही की दुहाई देते हुए प्रेमिका के पिता और उसके साथियों पर झूठा फंसाने का शक जाहिर किया था।
पुलिस ने अजय की शिकायत पर दोबारा जांच शुरू की। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया गया कि कॉलेज में पेपर देने के दौरान अजय की बाइक में दो लोग कुछ रख रहे थे। जांच में पता चला कि यह व्यक्ति और कोई नहीं, बल्कि अजय की प्रेमिका के पिता अनूप गुप्ता और उसका एक साथी था। उन्होंने पार्किंग में खड़ी अजय की बाइक में चरस रखी और उसे झूठे मामले में फंसा दिया।
आरोपी पिता गिरफ्तार, अजय को न्याय-पुलिस ने सबूतों के आधार पर अनूप गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। अजय को जेल से रिहा कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस घटना से पुलिस ने साजिशकर्ताओं को चेतावनी दी है कि कानून के दुरुपयोग की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।