
हरिद्वार: हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र मे एक बड़ा ही गंभीर मामला सामने आया है। जहाँ एक झगड़े ने भयंकर रूप धारण कर लिया इस झगड़े के दौरान दो बेटों ने आपने ही पिता की हत्या कर दी और रात मे ही चोरी छुपके शव को बिजनौर ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
मामला रविवार की रात का है। जब रावली महदूद पर किराये मे रहने वाले व्यक्ति अशोक कुमार और उनके पुत्र सचिन शिवम के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद झगड़े ने एक भयंकर रूप ले लिया और बेटों ने क्रिकेट बैट से अपने पिता के सिर पर कई बार वार किया और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
जब वह शव का छुपके से अंतिम संस्कार ले जा रहे थे तो उन्होंने मकान मालिक को बताया की वह पिता को उपचार के लिए ले जा रहे है और सुबह सोमवार के दिन बिजनौर मे अपने गांव पहुंचकर वहा भी किसी तरह अंतिम संस्कार को अंजाम दे दिया। मामला तब उजागर हुआ जब एक यक्ति ने सोमवार सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी।
जब मामले की जांच पड़ताल शुरु की गयी तो पुलिस को उन्ही के मकान मे खून व उपयोग हुआ बैट मिला , जाँच मे ये भी पता चला की बेटों व पिता के बीच झगड़ा होना आम बात थी क्यूकी यह अक्सर हुआ करता था। और रविवार की उस रात को भी झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पुत्रो ने बैट से पीट पीट कर उनकी हत्या कर दी , घटना मे सुनील धनगर जो की मकान मालिक है उसने थाने मे तहरीर दी, एसपी सिटी ने जानकारी दी की आरोपियो को ढूंढा जा रहा है। जिसके चलते पुलिस विभाग की एक टीम बिजनौर गयी है ।