
देहरादून: अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरीश सिंह राणा ने हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर युवक मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों की प्रोत्साहन राशि में वृद्धि के निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया।
श्री राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य हर क्षेत्र में विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर सरकार ने युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
उन्होंने इस निर्णय को ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक विकास और सामाजिक भागीदारी को सशक्त करने वाला बताया तथा कहा कि इससे समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा