
उत्तराखंड के थलीसैंण में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहां अवैध संबंधों का भंडाफोड़ होने पर बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास की हत्या कर दी। मृतका सुरेशी देवी (55) को उनकी बहू अंजली और उसके प्रेमी दीपक ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की शुरुआत तब हुई जब सुरेशी देवी ने रात के समय अपने घर में अंजली के प्रेमी दीपक को बहू के कमरे से निकलते हुए देख लिया। सुरेशी ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे घबराए अंजली और दीपक ने सुरेशी का गला दबा दिया। इसके बाद दीपक ने ईंट से उनके सिर पर हमला कर उनकी जान ले ली।
थलीसैंण थाने के प्रभारी सुनील पंवार के अनुसार, 12 जनवरी को अंजली का जन्मदिन था। इस अवसर पर दीपक उससे मिलने आया था। घटना वाले दिन तड़के तीन बजे दीपक कमरे से निकल रहा था, जब सुरेशी ने उसे देख लिया और हंगामा किया। इससे नाराज होकर दोनों ने सुरेशी की हत्या कर दी।
48 घंटे में मामले का खुलासा
पुलिस ने मामले की जांच के बाद 48 घंटे के भीतर अंजली और दीपक को गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल से फोरेंसिक साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।