
हरिद्वार: हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के हरिपुर टोगियां गांव में नशे की हालत में एक युवक ने मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति पर क्रूरतम हमला कर दिया। गंभीर चोटों के कारण युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। बुग्गावाला थाना प्रभारी भगवान मेहर ने बताया कि 30 वर्षीय मानसिक रूप से दिव्यांग युवक, शिशु, अक्सर घर से बाहर घूमने निकल जाता था। शुक्रवार को गांव का ही प्रमोद नामक युवक उसे गन्ने के खेत में ले गया और वहां उस पर अमानवीय हमला कर दिया। शिशु की चीख-पुकार सुनकर आरोपी वहां से भाग निकला।
स्थानीय लोग घायल युवक को तुरंत रुड़की के एक अस्पताल ले गए, लेकिन अधिक खून बहने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे का आदी है और वारदात के वक्त नशे में था। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।