
उत्तराखंड: उत्तराखंड में मानसून का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते कई घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने इन जिलों के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पर्वतीय जिलों में गर्जन और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में दिनभर बादल छाए रहने और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान करीब 30°C रहने का अनुमान है।
भारी बारिश की आशंका को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी शिक्षण संस्थाओं पर लागू होगा।
बारिश के चलते राज्य के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। नदियां और बरसाती नाले उफान पर हैं, जिससे गांवों और शहरों में खतरे की स्थिति बनी हुई है। जिला प्रशासन लगातार लोगों को सतर्क रहने और नदी किनारे न जाने की अपील कर रहा है।
भूस्खलन की भी आशंका को देखते हुए हाईवे और संपर्क मार्गों पर प्रशासन की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। राहत और बचाव कार्यों के लिए आवश्यक साजो-सामान तैयार रखा गया है।