
देहरादून: उत्तराखंड एक बार फिर मूसलधार बारिश की चपेट में आ गया है। मौसम विभाग ने 23 जुलाई तक राज्यभर में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हालात को देखते हुए आपदा प्रबंधन, पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।
20 जुलाई को सबसे गंभीर स्थिति
इस दिन नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है, जिस पर येलो अलर्ट लागू है।
21 जुलाई को चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट हरिद्वार, देहरादून, टिहरी और पौड़ी में मौसम विभाग ने दोबारा भारी बारिश का संकेत दिया है। बाक़ी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।22 जुलाई को देहरादून और उत्तरकाशी के लिए फिर ऑरेंज अलर्ट है। तेज़ हवाएं (30–40 किमी/घंटा) चलने की भी चेतावनी है। 23 जुलाई को भी बारिश से राहत की कोई उम्मीद नहीं है।1 जून से अब तक हुई बारिश में 25 लोगों की जान जा चुकी है और 8 लोग अभी भी लापता हैं। हालातों को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में SDRF समेत आपदा प्रबंधन दलों को पहले ही तैनात कर दिया गया है।
चारधाम यात्रा पर भी असर:
भारी बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड और रास्ते बंद होने की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने चारधाम यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।