रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा मंगलवार को मौसम की खराबी के कारण पूरी तरह बाधित रही। गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच घने कोहरे और दृश्यता कम होने की वजह से दिनभर कोई भी उड़ान संचालित नहीं हो सकी। इससे पहले, 15 जून को आर्यन हेली कंपनी के हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद डीजीसीए ने दो दिन तक सभी हेली सेवाओं पर रोक लगाई थी।
मौसम बना बाधा, उड़ान भरने की नहीं मिली अनुमति
हेलीकॉप्टर सेवाएं मंगलवार को पुनः आरंभ होनी थीं, लेकिन सुबह से ही केदारघाटी और धाम में कोहरे की मोटी चादर छाई रही। दिन चढ़ने के साथ मौसम में मामूली सुधार तो हुआ, लेकिन विजिबिलिटी लगातार उड़ान मानकों से नीचे बनी रही। गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मचारी के मुताबिक, धाम में पूरे दिन धुंध छाई रही और कई बार दृश्यता शून्य तक पहुंच गई।
नोडल अधिकारी ने दी पुष्टि
केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि मौसम अनुकूल न होने के कारण दिनभर कोई भी हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। ट्रांस भारत, पवन हंस, थंबी एविएशन, ग्लोबल वेक्ट्रा, ऐरौ विमान कंपनी सहित कई कंपनियों की उड़ानें तय थीं, लेकिन सभी निरस्त करनी पड़ीं।
गौरतलब है कि 15 जून को सुबह 5:24 बजे आर्यन हेली कंपनी का एक हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरते समय गौरी माई खर्क के पास क्रैश हो गया था। हादसे में पायलट रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान सहित सभी यात्रियों की मृत्यु हो गई। इसके बाद डीजीसीए ने सभी हेली सेवाएं दो दिन के लिए बंद कर दी थीं और अब आर्यन कंपनी की सेवाएं अग्रिम आदेश तक निलंबित हैं।