
नैनीताल: सुप्रसिद्ध नीब करोरी बाबा के दर्शनों के लिए कैची धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। अब जल्द ही यहां हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने की संभावना है, क्योंकि प्रशासन ने हेलीपैड निर्माण के लिए रतिघाट क्षेत्र में जमीन चिह्नित कर ली है।
शुक्रवार को एसडीएम नैनीताल नवाजिश खालिक के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने इसे हेलीपैड निर्माण के लिए उपयुक्त बताया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व में निर्देश दिए थे कि कैची धाम आने वाले श्रद्धालुओं को शीघ्र हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाए। उसी क्रम में यह पहल की जा रही है। अब शासन की स्वीकृति और आवश्यक औपचारिकताओं के बाद हेलीपैड निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।