चमोली: उत्तराखंड के जोशीमठ (ज्योतिर्मठ) नगर में सोमवार को हेमकुंड साहिब यात्रा से लौट रहे कुछ यात्रियों ने मामूली ट्रैफिक जाम को लेकर स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया। घटना मुख्य बाजार क्षेत्र में हुई, जहां यात्रियों ने डंडों से हमला किया और तलवारें लहराकर जमकर उत्पात मचाया। इस हमले में दहशत फैल गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई। जांच के दौरान उनके वाहनों से हथियार भी बरामद किए गए। घटना से आक्रोशित व्यापारी भी कोतवाली पहुंच गए, जहां एक बार फिर दोनों पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एक एसआई घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
व्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने बताया कि बार-बार यात्रियों द्वारा स्थानीय लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है। आरोप है कि ऋषिकेश से ही वाहनों में क्षमता से अधिक लोग सवार होकर आते हैं और हथियार लेकर चलते हैं। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना की प्रत्यक्षदर्शी जानकी देवी ने बताया कि यात्री एक स्कूटी सवार को धमका रहे थे और देखते ही देखते उन्होंने हमला कर दिया। वह अपने बच्चे के साथ दुकान पर थीं, जहां उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। गनीमत रही कि बच्चा डंडे से बाल-बाल बच गया।
फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों ने यात्रियों की मनमानी पर रोक लगाने और सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की मांग की है।