
हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे के श्यामपुर क्षेत्र में आज सुबह एक व्यक्ति अपनी मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। यह व्यक्ति पंचर की दुकान चलाता था, जो पेट्रोल पंप के बिकने के बाद बंद हो गई। युवक ने हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर टावर पर चढ़ने का फैसला किया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
अनूप थपलियाल नामक व्यक्ति की पंचर की दुकान एक पेट्रोल पंप के पास थी। पेट्रोल पंप के नए मालिक ने पंप के सामने दीवार खड़ी कर अपनी जमीन पर कब्जा कर लिया, जिससे अनूप की दुकान बंद हो गई। दुकान छिनने से आहत अनूप ने टावर पर चढ़कर विरोध जताया।
अनूप का कहना है कि जब तक नए मालिक से उसे दुकान देने का आश्वासन नहीं मिलेगा, वह टावर से नीचे नहीं उतरेगा। इस घटना के बाद वहां भारी भीड़ जुट गई।
सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि युवक को समझाने की पूरी कोशिश की जा रही है। लेकिन, वह ढाई घंटे से टावर पर बैठा है और अपनी मांग पर अड़ा हुआ है।फायर ब्रिगेड और पुलिस बल सतर्कता से काम कर रहे हैं, और जल्द ही अनूप को सुरक्षित नीचे उतारने की उम्मीद है।