देहरादून: हैदराबाद से चंडीगढ़ जा रही एक फ्लाइट को हाईजैक कर देहरादून एयरपोर्ट पर उतारा गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सतर्कता दिखाते हुए फ्लाइट की घेराबंदी कर चार अपहरणकर्ताओं को मार गिराया। इस घटना से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई, और अन्य फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि, यह एक मॉक ड्रिल थी, जो वार्षिक एयरक्राफ्ट हाईजैकिंग अभ्यास के तहत आयोजित की गई। इसमें सीआईएसएफ, बीडीडीएस, क्यूआरटी समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने भाग लिया।
एयरपोर्ट को सूचना मिली कि हैदराबाद से चंडीगढ़ जा रही VT-123 फ्लाइट को आसमान में ही हाईजैक कर लिया गया है। विमान के पायलट ने एसओएस संदेश भेजकर बताया कि विमान में 152 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार हैं और ईंधन भरने के लिए इसे देहरादून एयरपोर्ट पर उतारा जा रहा है। एटीसी ने अपहृत विमान को आइसोलेशन ज़ोन में पार्क कराया और सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया। एयरपोर्ट पर अपर मुख्य सचिव गृह रिधिम अग्रवाल की अध्यक्षता में एरोड्रम समिति के सदस्यों ने अपहरणकर्ताओं से बातचीत की, लेकिन उनकी मांगें मानने से इनकार कर दिया गया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने एक्शन लेते हुए चारों अपहरणकर्ताओं को मार गिराया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
इस अभ्यास के दौरान वास्तविक विमान की जगह एक बस का उपयोग किया गया, जो ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के मानकों के अनुसार किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि मॉक ड्रिल पूरी तरह सफल रही, जिससे भविष्य में किसी वास्तविक हाईजैकिंग की स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता बनी रहेगी।