हल्द्वानी में नगर निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए बच्चों की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। चुनाव कार्यों के लिए स्कूल बसों के अधिग्रहण के कारण बच्चों के विद्यालय आने-जाने में समस्या हो सकती है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी, नैनीताल ने जिलाधिकारी की अनुमति से 21 जनवरी को आदेश जारी करते हुए हल्द्वानी के सभी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में 22 जनवरी को अवकाश रखने का निर्णय लिया है। यह कदम बच्चों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए उठाया गया है।