
भीमताल (नैनीताल)। मेहरागांव स्थित द पाम रिजॉर्ट में बुधवार रात शोर-शराबा और हुड़दंग करना पर्यटकों, रिजॉर्ट मैनेजर और कर्मचारियों को भारी पड़ गया। बोर्ड परीक्षा के दौरान देर रात तक डीजे नाइट चलाने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर हल्द्वानी सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और एसओजी की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने पाया कि ओम साईं कैमिकल कंपनी मेरठ द्वारा आयोजित समारोह में 32 लोग तेज आवाज में संगीत बजाकर हुड़दंग मचा रहे थे, जिनमें छह महिलाएं भी शामिल थीं।
थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि शोर-शराबे और हुड़दंग करने पर 26 लोगों से उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत मौके पर ही 250-250 रुपये का जुर्माना वसूला गया, जिससे कुल 6500 रुपये का चालान काटा गया। साथ ही, रिजॉर्ट प्रबंधन पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। पुलिस ने रिजॉर्ट संचालक को सख्त चेतावनी देते हुए भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
स्थानीय लोगों ने भी शिकायत की है कि भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल और जूनस्टेट क्षेत्र में कई होटलों में देर रात तक डीजे पार्टियां हो रही हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। लोगों ने प्रशासन से ऐसे होटलों पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है।