
नैनीताल: नैनीताल के नगर क्षेत्र स्थित 7 नंबर वार्ड में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हनुमान मंदिर के निकट बह रहे नाले में एक पांच माह का भ्रूण पड़ा हुआ पाया गया। इस दृश्य को देख स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और आस-पास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।