
नैनीताल जिले के बनभूलपुरा इलाके से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसे सुनकर रूह कांप उठे. मामला गफूर बस्ती का है जहां एक युवक की तीन सालों ने मिलकर जान ले ली. वजह सिर्फ इतनी थी कि उसने अपनी पत्नी पर हाथ उठा दिया था. पत्नी ने ये बात अपने भाइयों को बताई. फिर जो हुआ वो दिल दहला देने वाला था.
अमरीका नाम का युवक जो बाराबंकी का रहने वाला था. कुछ वक्त से वह बनभूलपुरा में अपनी ससुराल में रह रहा था. पत्नी और बच्चों के साथ वहीं कूड़ा बीनकर गुजर बसर करता था. सोमवार की रात उसका अपनी पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर उसने पत्नी को मार दिया. पत्नी ने अपने भाइयों को फोन कर सारी बात बता दी. भाई संजय मनोज और देवा फौरन मौके पर पहुंच गए. तीनों ने अमरीका पर टूट पड़ने में एक पल भी नहीं लगाया. उसे बुरी तरह पीटा गया. इलाके के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक अमरीका अधमरा हो चुका था. भीड़ जमा होने लगी तो तीनों साले मौके से भाग निकले.
सुबह जब अमरीका की मौसी ने उसे गंभीर हालत में देखा तो डॉक्टर के पास ले गई. इलाज शुरू हुआ लेकिन अमरीका की जान नहीं बच सकी.
बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है.