
देहरादून:देहरादून जिले में भारी बारिश के चलते बटोली गांव का शहर से संपर्क कट गया, लेकिन जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रशासनिक तत्परता दिखाते हुए खुद पथरीले और दुर्गम रास्तों पर पैदल चलकर प्रभावित गांव का दौरा किया। उन्होंने नदी पार कर ग्रामीणों तक पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को राहत व पुनर्वास से जुड़े निर्देश दिए।
डीएम सविन बंसल ने बटोली से थान गांव तक वैकल्पिक सड़क मार्ग के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को सर्वे करने को कहा। उन्होंने कोटी-बटोली मार्ग को लोक निर्माण विभाग को सौंपने और बारिश में बार-बार टूटने वाले रास्ते की मरम्मत और सफाई के लिए 24 घंटे मशीनरी और श्रमिक तैनात करने के निर्देश दिए।
तहसीलदार को गांव में शिविर लगाकर समस्याएं सुनने के निर्देश दिए गए, वहीं एसडीएम को गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नियमित रूप से एएनएम भेजने को कहा गया।
ग्रामीणों को तीन माह तक किराये पर रहने के लिए ₹3.84 लाख के चेक बांटे गए। बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो इसके लिए वर्षाकाल तक घर के पास किराये के भवन में स्कूल संचालित करने के निर्देश भी दिए गए और उसके लिए अग्रिम भुगतान भी किया गया।
बुधवार की रात बारिश से बह गए अस्थाई रास्ते को गुरुवार सुबह तक तैयार कर दिया गया, जो ग्रामीणों की तीन माह पुरानी मांग थी। जिलाधिकारी की सक्रियता और जमीनी निरीक्षण से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास और राहत की उम्मीद जगी है।