
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत राज्य में कुल 123 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई 2025 निर्धारित की गई है। इसी दिन तक परीक्षा शुल्क भी जमा किया जा सकेगा।
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की सुविधा 3 जून से 12 जून 2025 तक दी जाएगी। आयोग द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक इन 123 पदों में से 80 पद सामान्य वर्ग के लिए होंगे। अनुसूचित जाति के लिए 16, अनुसूचित जनजाति के लिए 3, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 15 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 9 पद आरक्षित किए गए हैं।
भर्ती प्रक्रिया के तहत डिप्टी कलेक्टर के 3, पुलिस उपाधीक्षक के 7, वित्त अधिकारी के 10, सहायक निदेशक वित्त विभाग के 6, उप निबंधक श्रेणी 2 के 12, सहायक आयुक्त राज्य कर के 13, राज्य कर अधिकारी के 17, सहायक नगर आयुक्त के 7, कार्य अधिकारी जिला पंचायत के 2, उप शिक्षा अधिकारी के 15, जिला समाज कल्याण अधिकारी के 2, अधीक्षक राजकीय भिक्षुक गृह के 3, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा के 4, सहायक गन्ना आयुक्त के 1, जिला परिवीक्षा अधिकारी के 1, सूचना अधिकारी के 3, संपादक सूचना विभाग के 1, फीचर लेखक के 1, सहायक निदेशक कृषि विभाग के 8, सहायक निदेशक संख्यिकी शाखा के 1, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी के 2, प्रादेशिक मौन विशेषज्ञ के 2, संख्या की अधिकारी नियोजन शाखा के 1 और जिला पर्यटन अधिकारी के 1 पद शामिल हैं।
भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तीन चरणों वाली प्रक्रिया अपनाई जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। इसमें दो प्रश्न पत्र होंगे—सामान्य अध्ययन और सामान्य बुद्धिमत्ता, दोनों 150-150 अंकों के होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
मुख्य परीक्षा लिखित रूप में आयोजित की जाएगी, जो कुल 1500 अंकों की होगी। इसमें सामान्य हिंदी और निबंध के 150-150 अंकों के दो प्रश्न पत्र होंगे। साथ ही सामान्य अध्ययन के छह पेपर होंगे, जिनमें प्रत्येक 200 अंक के होंगे। इन विषयों में भारतीय संस्कृति, इतिहास, भूगोल, संविधान, सामाजिक न्याय, अंतरराष्ट्रीय संबंध, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण, आर्थिक विकास, नीति शास्त्र और उत्तराखंड से संबंधित विषय शामिल रहेंगे। इसके बाद अभ्यर्थियों का 150 अंकों का साक्षात्कार भी होगा। इस तरह मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार मिलाकर कुल 1650 अंकों की प्रक्रिया होगी।
जो उम्मीदवार उत्तराखंड प्रशासनिक सेवा में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। आयोग ने सभी योग्य अभ्यर्थियों से निर्धारित समयसीमा के भीतर आवेदन करने की अपील की है।