
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को राज्य सचिवालय में उत्तराखंड कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक को कई मामलों में नीतिगत फैसलों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक की शुरुआत आगामी विधानसभा सत्र में प्रस्तुत किए जाने वाले विभागीय वार्षिक प्रतिवेदनों और रिपोर्टों की मंजूरी से हो सकती है। हर विभाग को अपनी सालभर की उपलब्धियों, योजनाओं की प्रगति और बजट व्यय का ब्यौरा विधानसभा में पेश करना होता है, जिसके लिए कैबिनेट की स्वीकृति आवश्यक होती है।
कैबिनेट बैठक में ऊर्जा विभाग की ‘भूतापीय ऊर्जा नीति’, ‘ग्रीन हाइड्रोजन नीति’ और ‘इलेक्ट्रिक वाहन नीति’ को भी मंजूरी के लिए लाया जा सकता है। माना जा रहा है कि राज्य को ऊर्जा के नए विकल्पों की ओर ले जाने वाली इन नीतियों को कैबिनेट की स्वीकृति मिल सकती है, जिससे इन योजनाओं के क्रियान्वयन का रास्ता साफ होगा। यह बैठक राज्य सरकार की दिशा और आगामी विधानसभा सत्र के लिए एजेंडा तय करने के लिहाज से अहम मानी जा रही है।