
देहरादून (पलटन बाजार)। एक महिला बुधवार शाम झब्बालाल ज्वेलर्स की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंची, लेकिन मौका पाकर दो अंगूठियां चुराने की कोशिश की। जब ज्वेलर्स ने चोरी की आशंका में कोतवाली पुलिस को सूचना दी, तो महिला दारोगा टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। पूछताछ के दौरान महिला ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी और महिला दारोगा के बाल पकड़ लिए, जिससे दुकान में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला नशे में थी और दुकान में काफी देर तक हंगामा करती रही। किसी तरह पुलिस ने महिला को काबू में लिया और कोतवाली ले गई। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई दोनों अंगूठियां बरामद कीं।
जानकारी के अनुसार, आरोपित महिला चकराता रोड निवासी है और उसकी पहचान छवि नाम से हुई है। वह दुकान में ज्वेलरी देखने के बहाने आई थी। जब दुकानदार को शक हुआ, तो उन्होंने तुरंत कोतवाली को सूचना दी।
शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि महिला के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान किया गया और बाद में उसे छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि दुकान स्वामी ने महिला के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं दी। दुकानदार ने महिला के छोटे बच्चे का हवाला देते हुए सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ने की मांग की।
हालांकि, मौके पर मौजूद कुछ लोगों का आरोप है कि एक व्यापारी नेता के हस्तक्षेप के कारण पुलिस ने सख्त कार्रवाई से परहेज़ किया।