
हल्द्वानी: किच्छा की 23 साल की रीता देवी की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया। शुक्रवार देर रात जब रीता अपने कमरे में सो रही थी, तभी एक ज़हरीले सांप ने उसे डस लिया। ज़िंदगी और मौत के बीच लड़ाई शुरू हो चुकी थी पर अस्पतालों की भागदौड़ में वक़्त निकलता गया, और रीता साथ छोड़ गई।
परिजन पहले उसे किच्छा के एक नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां हालत बिगड़ी तो डॉक्टरों ने रुद्रपुर रेफर कर दिया। रुद्रपुर में भी सुधार नहीं हुआ तो उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रीता की शादी दो साल पहले अमित चौधरी से हुई थी। अमित किच्छा में प्राइवेट नौकरी करते हैं और अपनी पत्नी और मां के साथ रहते हैं। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक रात ने सब बदल दिया।
अमित बताते हैं कि रात करीब ढाई बजे रीता ने ज़ोर से चीख मारी। मां भाग कर कमरे में पहुंचीं तो देखा कि एक सांप दरवाज़े से बाहर जा रहा है। कुछ ही मिनटों में ज़िंदगी की जंग शुरू हो गई — लेकिन सिस्टम की सुस्ती और अस्पतालों की असहायता ने ज़िंदगी नहीं बचाई।
रीता की मौत के बाद अब पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। चूंकि शादी को दो साल ही हुए हैं, इसलिए पोस्टमार्टम मायके पक्ष की मौजूदगी और मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगा। रीता का मायका यूपी के कुशीनगर में है। सूचना दे दी गई है, और परिवार के पहुंचने के बाद अंतिम प्रक्रिया की जाएगी।