
हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पथरी थाना क्षेत्र में आम के बाग में मृत पाए गए ई-रिक्शा चालक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना 14 जुलाई की है, जब आम के बाग में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान 48 वर्षीय प्रदीप, निवासी अंबूवाला, पथरी के रूप में हुई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच में सामने आया कि प्रदीप की पत्नी का गांव के ही युवक सलेक के साथ प्रेम संबंध था। महिला पहले भी शादीशुदा थी और पहले पति की बीमारी से मौत के बाद उसने प्रदीप से विवाह किया था। लेकिन कुछ समय बाद वह प्रदीप से भी असंतुष्ट हो गई और प्रेमी सलेक के साथ मिलकर प्रदीप की हत्या की योजना बना डाली।
प्रेमी सलेक ने आम के बाग में गमछे से गला घोंटकर प्रदीप की हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया। पुलिस की जांच में महिला और सलेक दोनों पर शक गहराया। सख्ती से पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लक्सर रेलवे स्टेशन के पास से सलेक को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल किया गया गमछा भी बरामद कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक महिला की पहली शादी से तीन बेटियां और प्रदीप से दो बच्चे हैं। बावजूद इसके, महिला ने अपने प्रेम संबंध को छुपाकर इस हत्या को अंजाम दिया। पुलिस अब पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।