
काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के जसपुर कस्बे में बुधवार को एक 23 वर्षीय नवविवाहिता उपासना की आत्महत्या का मामला सामने आया है। उपासना अपने मायके आई हुई थी और वहीं उसने यह घातक कदम उठाया। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पति समेत ससुराल पक्ष के कई सदस्यों को जिम्मेदार ठहराया है।
मृतका के पिता करतार सिंह ने इस मामले में जसपुर थाने में शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने पति सहित आठ लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया है।

एक साल पहले हुई थी शादी
करतार सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री उपासना की शादी 26 अप्रैल 2024 को गाजियाबाद के सेक्टर-9 निवासी अंशुल सिंह से की गई थी। शादी में यथासंभव उपहार व दहेज दिया गया था, बावजूद इसके उपासना के ससुराल पक्ष ने दहेज को लेकर असंतोष जताया और समय-समय पर दबाव बनाना शुरू किया।
20 लाख और बड़ी गाड़ी की थी मांग
पीड़ित पिता के अनुसार, ससुराल वाले लगातार 20 लाख रुपये नकद और एक बड़ी गाड़ी की मांग कर रहे थे। इनकार करने पर बेटी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उपासना के पति अंशुल सिंह, सास कुसुम सिंह, ससुर देवेंद्र सिंह, चाचा प्रदीप, ननद निकिता और श्वेता, ननदोई विकास व अमित कुमार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पिता ने बताया कि प्रताड़ना से तंग आकर कुछ समय पहले उन्होंने बेटी को ससुराल से मायके बुला लिया था। उपासना ने कई बार पति से बात कर रिश्ते को सामान्य बनाने की कोशिश की, लेकिन असफल रही। बुधवार को जब माता-पिता घर से बाहर थे, उसी दौरान उपासना ने आत्महत्या कर ली।
घर लौटने पर जब उन्होंने दरवाजा नहीं खुला पाया, तो पड़ोसियों की मदद से छत के रास्ते अंदर पहुंचे। वहां उपासना मृत अवस्था में मिली।
पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह के नेतृत्व में की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।