
नैनीझील में नौकायन कर रहे कई पर्यटक सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी कोई चिंता नहीं है। बिना लाइफ जैकेट झील में नौकायन करना आम हो गया है, मगर शनिवार को कुछ पर्यटकों ने हद पार कर दी।
झील के बीच में कपड़े उतारकर लगाने लगे गोते
शनिवार दोपहर कुछ पर्यटक पैडल बोट लेकर झील के बीच पहुंचे और वहां कपड़े उतारकर झील में कूद गए। अन्य नाव चालकों ने उन्हें टोका, मगर उन्होंने किसी की बात नहीं मानी। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य, फिर भी हो रही लापरवाही
नियमों के अनुसार, नैनीझील में नौकायन करने वाले हर पर्यटक को लाइफ जैकेट पहनना जरूरी है। बावजूद इसके नाव चालक नियमों को ताक पर रखकर पर्यटकों को बिना जैकेट के ही झील में उतार रहे हैं।
प्रशासन और पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल
झील के बीच में नहा रहे पर्यटकों का वायरल वीडियो नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। क्या प्रशासन इस ओर कोई सख्त कदम उठाएगा या इसी तरह सुरक्षा मानकों की अनदेखी होती रहेगी?