
नैनीताल: नैनीताल में प्रशासन ने कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पुष्पा नेगी के पति लाखन नेगी की संपत्तियों पर सख्त कदम उठाए हैं। आरोप है कि लाखन नेगी ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर होटल और स्कूल का निर्माण कराया था।
कार्रवाई के तहत नैनीताल हाईवे पर स्थित उनका होटल ग्रीन वैली सील कर दिया गया। इसके साथ ही, रामगढ़ के सिमायल क्षेत्र में निर्माणाधीन निजी स्कूल की इमारत को भी प्रशासन ने सील कर दिया है।
जांच में पता चला कि होटल के निर्माण के लिए सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया था, जबकि स्कूल के निर्माण में भी करीब एक नाली सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। इस पर प्रशासन ने लाखन नेगी को नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है।