
नैनीताल: शिक्षा और समाज सेवा को समर्पित जीवन जीने वाली बिशप शॉ इंटर कॉलेज की पूर्व शिक्षिका और समाजसेवी बीना पांडे (76) का मंगलवार को दिल्ली में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर से नैनीताल में शोक की लहर दौड़ गई। बीना पांडे मूल रूप से तल्लीताल निवासी थीं और वे स्वर्गीय कर्नल अनिल पांडे की पत्नी थीं।
बीना पांडे की अंतिम इच्छा के अनुरूप गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर बैंड-बाजे और गेंदे के फूलों से सजे शव वाहन के माध्यम से नैनीताल लाया गया। अंतिम यात्रा तल्लीताल डांठ से शुरू होकर पाषाण देवी मंदिर होते हुए पाइंस श्मशान घाट तक पहुंची, जहां पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इस भावुक क्षण में उनके पुत्र अभय पांडे, पुत्री रोहिणी पांडे कुमार, नाती-नातिन समेत समस्त परिजन मौजूद रहे। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में शहरवासी, शिक्षकगण, पूर्व छात्र और समाजसेवी शामिल हुए, जिन्होंने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
बीना पांडे को उनके विद्यार्थियों ने एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका और सहृदय मार्गदर्शिका के रूप में याद किया। समाज के लिए उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।