
नैनीताल: नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ्स विद्यालय के हाईस्कूल के छात्र रोहन बोरा का शव एक गहरी खाई में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक, रोहन बुधवार सुबह स्कूल के लिए निकला था लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। बाद में उसका शव ग्राम पंचायत घुघुसिगाड़ी से करीब सात किलोमीटर आगे कूंजखड़क के पास स्थित चीड़ फिज़न स्थल के पास खाई में बरामद हुआ।
बताया जा रहा है कि रोहन के पिता बजून गांव के ग्राम प्रधान हैं। बुधवार को ही आईसीएसई परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था, जिसमें रोहन ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की थी। परिजनों ने बताया कि वह परीक्षा के परिणाम की जानकारी मिलने के बाद काफी खुश था और सामान्य रूप से स्कूल गया था।
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, रोहन ने स्कूल पहुंचने से पहले किसी दोस्त को व्हाट्सएप पर उस स्थान की एक फोटो भेजी थी, जहां बाद में उसका शव मिला। शव खाई में इतनी गहराई पर था कि स्थानीय गाइडों के टेलीस्कोप से ही उसकी पहचान हो सकी। एसडीआरएफ और ग्रामीणों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह दुर्घटना थी या कोई और कारण सामने आ सकता है।