
नैनीताल में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। मई के पहले सप्ताह में ही लगातार हो रही बारिश, ओलावृष्टि और ठंडी हवाओं ने गर्मी को जैसे मात दे दी है। पिछले चार-पांच दिनों से जिले में मौसम बिगड़ा हुआ है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। आमतौर पर जहां इस समय लोग हल्के कपड़ों में घूमते नजर आते हैं, वहीं अब लोग स्वेटर, मफलर और जैकेट पहनकर निकल रहे हैं।
बारिश और ओलों की मार ने स्थानीय जनजीवन पर असर डाला है। बाजारों में रौनक कम हो गई है और पर्यटकों की संख्या में भी गिरावट देखी जा रही है। पहाड़ी रास्तों पर फिसलन और विजिबिलिटी में कमी के चलते प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।
मौसम विभाग ने 5 और 6 मई को नैनीताल जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।