
नैनीताल। मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग शनिवार को पहाड़ों का रुख करते दिखे। इस वजह से नैनीताल में पर्यटकों की अचानक बेतहाशा भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पर्यटन कारोबार तो चहका लेकिन यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई।
शहर में सुबह से ही पर्यटकों का जमावड़ा शुरू हो गया और दोपहर तक सभी पार्किंग स्थल फुल हो गए। इसके बावजूद लगातार वाहन पहुंचते रहे, जिससे मॉल रोड, भवाली रोड, हल्द्वानी रोड और तल्लीताल मार्ग पर लंबा जाम लग गया।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बिना होटल बुकिंग वाले वाहनों को अस्थायी पार्किंग में रोका और उन्हें शटल सेवा के ज़रिए शहर तक पहुंचाया।
एसपी ट्रैफिक व क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि नगर कीर्तन के कारण दोपहर में यातायात को कुछ समय के लिए रोका गया, और उसके बाद व्यवस्था बहाल की गई। उन्होंने माना कि अन्य दिनों की तुलना में शनिवार को पर्यटकों की संख्या कहीं अधिक थी, जिससे शहर की सड़कों पर जबरदस्त ट्रैफिक दबाव देखने को मिला।