नैनीताल: नैनीताल में होली की धूम चरम पर पहुंच गई है। श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित होली महोत्सव के तहत रंगों से सराबोर भव्य जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए और जमकर नृत्य व गायन किया।
राम सेवक सभा प्रांगण से शुरू हुआ यह जुलूस पूरे बाजार से गुजरा। रास्ते भर होल्यारों ने पारंपरिक होली गीतों पर नृत्य किया और अबीर-गुलाल उड़ाकर माहौल को रंगीन बना दिया। महिलाएं और बच्चे भी इस रंगारंग जुलूस में बढ़-चढ़कर शामिल हुए।
जुलूस के दौरान होल्यारों ने “जो नर जीवे खेले फाग” जैसे पारंपरिक गीत गाए और पूरे नगरवासियों के लिए खुशहाली की कामना की। इस दौरान आकर्षक वेशभूषा में सजे बच्चों ने स्वांग परंपरा को जीवंत किया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
राम सेवक सभा की ओर से इस आयोजन के लिए करीब दो कुंटल रंगों की व्यवस्था की गई थी। बताया गया कि शाम 7 बजे होलिका दहन होगा, जबकि 15 फरवरी को मुख्य होली (छलड़ी) मनाई जाएगी।