
नैनीताल: नैनीताल जिले के ग्राम गहलना के सिरमोडिया तोक में चुनाव से पहले तनाव भड़क उठा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी सुभाष कुमार पर हुए हमले के मामले में राजस्व पुलिस ने बीडीसी प्रत्याशी दीपक सिंह, नीरज मेहरा, चंदन सिंह और अन्य 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई सुभाष की ओर से की गई शिकायत के आधार पर हुई है। आरोपियों पर बीएनएस की कई धाराओं के साथ-साथ एससी-एसटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है।
पट्टी पटवारी भुवन चंद्र जोशी ने बताया कि पुलिस की जांच शुरू हो गई है और टीम में कानूनगो हित राम ममगाई, पटवारी फईमउद्दीन, राजेंद्र पड़ियार आदि शामिल हैं।
इसी के साथ चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश भी सामने आई। गांव में संतोष कुमार नाम के युवक को चोरी-छिपे शराब बांटते हुए पकड़ा गया। राजस्व पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे सशर्त ज़मानत मिल गई।