
रुद्रप्रयाग:- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बदरीनाथ धाम के दर्शन को जा रहा एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर घोलतीर के पास सीधे अलकनंदा नदी में गिर गया। हादसे में वाहन सवार 20 में से 17 लोग राजस्थान के उदयपुर के एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। अब तक कई लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
चारधाम यात्रा पर निकला यह परिवार केदारनाथ के दर्शन कर चुका था और आज बदरीनाथ की ओर रवाना हुआ था। यात्रा की शुरुआत हंसी-खुशी के माहौल में हुई, लेकिन चंद पलों में ही सब कुछ बदल गया। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू किया गया। तीन गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर देहरादून भेजा गया है।
हादसे में घायल बच्चों को जब जिला अस्पताल लाया गया, तो वहां का माहौल बेहद भावुक हो गया। एक छोटा बच्चा बार-बार अपने माता-पिता को पुकारता रहा मां… पापा… कहां हो उसकी मासूम पुकार ने डॉक्टरों, नर्सों और सभी मौजूद लोगों की आंखें नम कर दीं। डॉक्टर और स्टाफ उसे ढाढ़स बंधाते रहे, लेकिन उसका मासूम चेहरा हर पल दरवाजे की ओर नज़रें टिकाए बैठा रहा।
परिवार के सपने अधूरे रह गए
एक ही परिवार के इतने सदस्य एक साथ तीर्थ यात्रा पर निकले थे, ताकि यह पल जीवनभर की सबसे खास याद बन सके। लेकिन यह यात्रा अब उनके जीवन की सबसे दर्दनाक स्मृति बन गई है। अलकनंदा की तेज़ धारा में बहे कई सपने अब कभी लौटकर नहीं आएंगे
हादसे के तुरंत बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर दुख जताया और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी बचाव एजेंसियां राहत कार्य में लगी हुई हैं और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है।