रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में मंगलवार रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। बाइक सवार तीन युवकों ने 20 वर्षीय अंकित सागर पर अचानक तमंचे से फायरिंग कर दी। पहली गोली से अंकित बच गया, लेकिन दूसरी गोली उसकी बाईं जांघ में जा लगी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।
घटना शिवनगर इलाके की है, जहां अंकित सागर अपने घर से कुछ ही दूरी पर था। इसी दौरान तीन युवक बाइक से आए और पहले उससे हाथ मिलाया, फिर अचानक फायरिंग कर दी। गोली लगते ही अंकित लहूलुहान होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
पीड़ित के पिता ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले भी उनके बेटे पर तलवार से हमला हुआ था। परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज करने की बात कही है।