लक्सर में शुक्रवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार के समर्थन में आयोजित सर्वसमाज की बैठक को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों के कारण बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। इस दौरान एक कार, जिसमें दूल्हा समीर आलम अपने परिजनों के साथ निकाह के लिए रुड़की जा रहे थे, भी जाम में फंस गई।
निकाह में देर होने से परिजन हुए परेशान
लक्सर के सुल्तानपुर गांव निवासी समीर आलम की बरात शुक्रवार को रुड़की के लिए रवाना हुई। बहादरपुर रेलवे फाटक अक्सर बंद रहने के कारण उन्होंने कुंआखेड़ा मार्ग से जाने की योजना बनाई थी, लेकिन पुरकाजी-हरिद्वार हाईवे पर लगे जाम और भुरनी तिराहे पर लगाए गए बैरिकेड्स की वजह से उनकी कार फंस गई।
वधू पक्ष के लगातार आते रहे फोन
निकाह के समय पर न पहुंच पाने की चिंता के कारण वधू पक्ष लगातार फोन कर उनकी लोकेशन पूछता रहा। इससे दूल्हा और उसके परिजन काफी परेशान हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने स्थिति को समझते हुए मदद की और किसी तरह दूल्हे की कार को जाम से निकालकर लक्सर-रुड़की हाईवे की ओर रवाना किया।
स्थानीय लोगों ने की मदद
इस घटना से शादी समारोह में बाधा जरूर आई, लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से दूल्हे की कार को सुरक्षित निकालकर निकाह स्थल की ओर भेज दिया गया, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।