
दिल्ली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विदेशी महिला के साथ धोखा और जबरदस्ती का मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता भारत घूमने आई थी और उसकी सोशल मीडिया पर बने दोस्त से मुलाकात के दौरान यह भयावह घटना घटी। महिला का विश्वास ही उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुआ, जब आरोपी ने उसे जाल में फंसाकर महिपालपुर के एक होटल में बुलाया और अपने साथी के साथ मिलकर घिनौनी हरकत की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़िता यूरोप की नागरिक है और भारत में पर्यटन के लिए आई थी। भारत आने से पहले उसकी दोस्ती सोशल मीडिया पर कैलाश नामक युवक से हुई थी, जिसने खुद को डिजिटल क्रिएटर बताया था। वह इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म पर सक्रिय था, जिससे महिला को कोई संदेह नहीं हुआ।कुछ महीनों तक बातचीत के बाद कैलाश ने महिला को दिल्ली आने का प्रस्ताव दिया। उस समय महिला गोवा और महाराष्ट्र की यात्रा कर रही थी, लेकिन भरोसे के चलते वह दिल्ली पहुंची और एक होटल में ठहरी।
दिल्ली पहुंचने के बाद महिला पहले से तय होटल में रुकी। कैलाश ने कहा कि वह शाम को मिलने आएगा, लेकिन जब वह आया, तो उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था। शुरुआत में उन्होंने सामान्य बातचीत की, लेकिन कुछ देर बाद स्थिति बदल गई।महिला को कुछ समझ आता, इससे पहले ही दोनों ने उसे जबरन काबू कर लिया। पीड़िता पूरी ताकत से विरोध करती रही, लेकिन होटल के कमरे की दीवारों ने उसकी आवाज दबा दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। होटल के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।