
उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार, 8 जून को ही 79,058 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के दर्शन किए। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 30 अप्रैल से अब तक 24 लाख 54 हजार 724 श्रद्धालु चारधाम की यात्रा कर चुके हैं।
केदारनाथ में सबसे अधिक भीड़
चारधाम में सबसे अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। रविवार को 23,609 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। 2 मई से कपाट खुलने के बाद अब तक कुल 8 लाख 89 हजार 223 श्रद्धालु इस पवित्र धाम के दर्शन कर चुके हैं।
बदरीनाथ धाम में भी भक्तों की भीड़
बदरीनाथ धाम में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रविवार को 25,567 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ के दर्शन किए। अब तक यहां कुल 6 लाख 79 हजार 379 भक्त पहुंच चुके हैं। यहां की यात्रा 4 मई से शुरू हुई थी।यमुनोत्री में रविवार को 11,373 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, जिससे कुल संख्या 4 लाख 8 हजार 842 पहुंच गई है। वहीं, गंगोत्री धाम में अब तक 4 लाख 9 हजार 64 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं, जिनमें से रविवार को 10,082 ने दर्शन किए।
हेमकुंड साहिब की यात्रा भी जारी
सिख श्रद्धालुओं के प्रमुख धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब में भी श्रद्धा का माहौल देखने को मिल रहा है। 25 मई से शुरू हुई यात्रा में अब तक 65,578 श्रद्धालु वहां पहुंच चुके हैं। रविवार को 8,427 श्रद्धालुओं ने दरबार में हाजिरी लगाई।