
नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दिन राजनीतिक माहौल गर्म हो गया। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के नेता समेत कई कांग्रेसी नेताओं से मारपीट कर सात जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण किया गया है। इस घटना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और अपहरण से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर इस कार्रवाई की निंदा की।
भारी बारिश के बीच भी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन करते नजर आए। प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस बीच, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चल रहे मतदान के दौरान कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि वह इस मामले को लेकर कड़ा आंदोलन करेगी।