ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक महिला ने बस अड्डे के टॉयलेट में शिशु को जन्म देकर सभी को चौंका दिया। यह घटना रविवार को रोडवेज बस स्टैंड के बगल स्थित टिहरी बस अड्डे की है, जहां 21 वर्षीय ज्योति ने अचानक प्रसव पीड़ा के दौरान शौचालय में ही एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।
गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद लोगों और चिकित्सकों की तत्परता से जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, ज्योति अपने पति मनीष थापा के साथ कर्णप्रयाग से ऋषिकेश पहुंची थीं। वह मूल रूप से नेपाल निवासी हैं और फिलहाल मजदूरी के काम के लिए भारत में रह रहे थे। रविवार सुबह करीब 10:30 बजे जब वे ऋषिकेश के बस अड्डे पहुंचे, तभी ज्योति को प्रसव पीड़ा हुई और वह पास के टॉयलेट में चली गईं।
अचानक टॉयलेट से बच्चे की किलकारी सुनाई दी तो आसपास के लोग चौंक गए और तुरंत मदद के लिए दौड़े। तुरंत मामले की सूचना चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में मौजूद चिकित्सा दल को दी गई। डॉ. अमित बहुगुणा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित प्रसव की पुष्टि की।