
उत्तराखंड : उत्तराखंड में मौसम आज भी बिगड़ा हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और उधम सिंह नगर जिलों के लिए भारी से भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार तेज बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है, जबकि नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।
सावधानी बरतते हुए नैनीताल, देहरादून सहित कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के किनारे न जाएं और पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा से फिलहाल बचें।
बारिश का असर पहाड़ और मैदानी दोनों क्षेत्रों में दिख रहा है पहाड़ों में भूस्खलन व आपदाओं से जनजीवन प्रभावित है, वहीं मैदानी इलाकों में उफनती नदियों व नालों से नुकसान हो रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।