
उत्तराखंड:
उत्तराखंड में मानसून के पूरी तरह सक्रिय होते ही राज्यभर में भारी तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रशासन ने आम लोगों से सतर्कता बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
उत्तरकाशी के पालीगाड़-सिलाई बैंड के पास शनिवार रात बादल फटने की घटना में अब तक 2 लोगों की मौत और 7 मजदूरों के लापता होने की पुष्टि हुई है।
उधर, मोरी ब्लॉक में एक वाहन रिपन नदी में गिर गया, जिसमें केवल चालक मौजूद था। उसकी सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और उसे स्थानीय लोगों व एसडीआरएफ ने सकुशल बाहर निकाल लिया।
36 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण रुद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह मलबा आने से यातायात प्रभावित है। भूस्खलन के कारण यमुनोत्री और गंगोत्री मार्ग भी बाधित हैं, जिन्हें खोलने का काम जारी है।
मौसम की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने चारधाम यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की और सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए।
हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर 292.70 मीटर दर्ज किया गया है, जो चेतावनी रेखा 293 मीटर से बस 30 सेंटीमीटर नीचे है। पुलिस ने घाटों को खाली कराना शुरू कर दिया है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
सोलानी नदी में उफान आने से हस्तमोली गांव के पास तटबंध टूट गया और पानी खेतों व रिहायशी इलाकों में घुस गया। प्रशासन ने रातभर जेसीबी मशीनों से मरम्मत कार्य कराया, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है।
ग्वेला नाले के उफान पर आने से 400 परिवारों का संपर्क मुख्य शहर से कट गया है। रैंप पुल बह गया, बिजली के खंभे झुक गए और बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। प्रशासन राहत कार्य में जुटा है।
रामनगर क्षेत्र के टेड़ा तिलमट मंदिर, धनगढ़ी और ढिकुली नाले में तेज बहाव से नेशनल हाईवे-309 बाधित हो गया है। कई वाहन फंसे हैं, पुलिस मौके पर मौजूद है और ट्रैफिक नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।
स्कूलों में छुट्टी घोषित
नैनीताल जिले में 30 जून को सभी स्कूल (कक्षा 1–12) और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। हालांकि स्कूल स्टाफ और प्रशासनिक कर्मियों को संस्थान में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।