
नैनीताल: भारी बारिश के बावजूद नैनीझील में नौकायन कराना नौका चालकों को भारी पड़ गया। मंगलवार को तेज बारिश के बीच पर्यटकों को बोटिंग कराते देख प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम नवाजिश खलिक के आदेश पर तत्काल नौकायन रुकवाया गया।
बीते सोमवार रात से नैनीताल में लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार को भी दिनभर बारिश जारी रही। मौसम की खराब स्थिति के बावजूद मल्लीताल और तल्लीताल बोट स्टैंड पर कुछ नौका चालक पर्यटकों को यह कहकर नौकायन कराते रहे कि नावें पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस दौरान नावों से गद्दियां तक हटा दी गई थीं और अधिकांश पर्यटकों को लाइफ जैकेट तक नहीं पहनाई गई थी। कुछ पर्यटक पॉलीथिन की बरसाती पहनकर बच्चों समेत नाव की सवारी कर रहे थे, जिससे उनकी जान जोखिम में थी।
इस लापरवाही की सूचना मिलते ही एसडीएम ने तत्काल पालिका अधिकारियों से संपर्क कर झील में चल रही सभी नावों को रोका और सख्त निर्देश दिए कि भारी बारिश और खराब मौसम में नौकायन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।