
उत्तराखंड में एक बार फिर से आम जनता को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। नैनीताल में आंचल डेयरी ने अपने दूध और डेयरी उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं। अब 4 मई से ये नए दाम लागू होंगे। इस बढ़ोतरी के बाद, स्टैंडर्ड दूध जो पहले 58 रुपये लीटर था अब 60 रुपये लीटर मिलेगा। इसी तरह फुल क्रीम दूध की कीमत भी बढ़ाकर 68 रुपये लीटर कर दी गई है, जबकि पहले यह 66 रुपये था।
गाय के दूध की कीमत में भी बदलाव किया गया है। पहले आंचल गाय का दूध 56 रुपये लीटर था, अब यह 58 रुपये लीटर मिलेगा। इसके अलावा, देसी घी की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। अब एक किलो घी की कीमत 630 रुपये हो गई है, जो पहले 610 रुपये थी। मक्खन के दाम भी बढ़ाए गए हैं, 500 ग्राम का पैकेट अब 285 रुपये का मिलेगा जबकि पहले यह 270 रुपये था। इसी तरह क्रीम और खोवा के दाम भी बढ़ाए गए हैं। अब क्रीम का एक किलो 530 रुपये में मिलेगा, पहले यह 500 रुपये था, और खोवा की कीमत भी 10 रुपये बढ़कर 410 रुपये हो गई है।
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का कहना है कि यह बढ़ोतरी बाकी कंपनियों के दाम बढ़ाने के बाद की गई है। ऐसे में अब आम जनता को फिर से महंगाई का सामना करना पड़ेगा।