हल्द्वानी: हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कक्षा एक में पढ़ने वाले छह वर्षीय बच्चे को उसकी क्लास टीचर और पीटी शिक्षक ने कथित तौर पर इतना पीटा कि उसका चेहरा सूज गया।
बच्चे के पिता ने बताया कि सोमवार को स्कूल में किसी बात पर नाराज होकर दोनों शिक्षकों ने बच्चे के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे थप्पड़ मारकर घायल कर दिया। चोट इतनी गंभीर थी कि परिजनों को तुरंत बच्चे को इलाज के लिए बेस अस्पताल ले जाना पड़ा। डॉक्टरों ने जांच के दौरान बच्चे के मुंह की हड्डी में चोट की आशंका जताई, हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
घटना के बाद बच्चे के परिजनों ने काठगोदाम थाने में दोनों शिक्षकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना से अभिभावकों में गहरा आक्रोश है और वे स्कूल प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं। वहीं, पुलिस ने भी स्कूल से घटना की विस्तृत जानकारी मांगी है।