
देहरादून: देहरादून के सहसपुर क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। हसनपुर शेरपुर गांव में गुरुवार की शाम उस वक्त मातम पसर गया जब दो मासूम भाई-बहन घर के बाहर खेलते हुए पानी से भरे गड्ढे में गिर पड़े। इस हादसे में पांच साल के मोहम्मद सैफ अली की मौत हो गई, जबकि उसकी सात साल की बहन माही उर्फ मायरा की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, गांव में सैफ अली और मायरा घर के पास ही खेल रहे थे। हाल ही में उनके घर के सामने निर्माण कार्य के लिए करीब चार फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था, जो बारिश के पानी से भर गया था। खेलते-खेलते दोनों उसी गड्ढे में गिर गए। जब तक किसी की नज़र पड़ी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
बच्चों की मां उस समय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के लिए गई थीं। जाते वक्त उन्होंने दोनों बच्चों को घर भेजा था। लेकिन इस दौरान यह हादसा हो गया। बच्चों के पिता मूसा मजदूरी करते हैं और घटना के समय काम से सेलाकुई गए हुए थे।
परिजन जैसे-तैसे दोनों को पास के धूलकोट स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने सैफ अली को मृत घोषित कर दिया। माही की हालत अभी भी गंभीर है। डॉक्टरों के अनुसार, उसके पेट और फेफड़ों में पानी भर गया है, जिससे अंदेशा है कि वह पहले गड्ढे में गिरी होगी।
कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि यह हादसा घर के बाहर खुदे निर्माण स्थल के गड्ढे में गिरने से हुआ है। यह गड्ढा बारिश की वजह से पानी से लबालब भरा हुआ था।
गांव में यह खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। एक मासूम की मौत और दूसरी की जिंदगी की लड़ाई ने पूरे मोहल्ले को हिला कर रख दिया है।