
बागेश्वर जिले के नगर पालिका क्षेत्र के ठाकुरद्वारा वार्ड में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां झाड़ियों में कपड़ों में लपेटी एक 6-7 दिन की नवजात बच्ची मिली। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। फिलहाल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार सुबह ठाकुरद्वारा वार्ड के नृसिंह मंदिर में पूजा करने गए पुजारी राकेश तिवारी ने पास की झाड़ियों से रोने की आवाज सुनी। उन्होंने वहां बकरी चरा रहे आनंद सिंह मेहरा और वार्ड निवासी रमेश तिवारी को इसकी सूचना दी। तीनों ने मिलकर झाड़ियों में देखा तो कपड़ों में लिपटी एक नवजात बच्ची मिली। बच्ची को वहां से उठाकर घर लाया गया और दूध पिलाया गया।
सूचना पर कोतवाल कैलाश नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज किया। अस्पताल की डॉ. दीपाली मकवाना के अनुसार, बच्ची लगभग छह-सात दिन की है और उसे गहन देखभाल की जरूरत है।
इस घटना के बाद नगर में पूरे दिन चर्चाओं का माहौल रहा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बच्ची के परिजनों या उसे फेंकने वाले व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।