
पंजाब के मोहाली में एक मोमोज फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने यहां छापेमारी कर गंदगी और मिलावट का भंडाफोड़ किया। फैक्ट्री में खराब तेल, सड़ी-गली सब्जियां और फंगस लगी पत्तागोभी से मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाए जा रहे थे। मौके पर मौजूद टीम ने देखा कि मसालों में कीड़े पाए गए, जिससे खाने की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए।
स्थानीय लोगों को फैक्ट्री से उठ रही दुर्गंध और कचरे के ढेर के कारण शक हुआ, जिसके बाद इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। जब टीम फैक्ट्री के अंदर पहुंची, तो वहां चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी। वॉशरूम में जूठे बर्तन रखे थे, और इस्तेमाल किए गए तेल को बार-बार रिसाइकल कर खाद्य पदार्थों में मिलाया जा रहा था।
इस छापेमारी के दौरान सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि फैक्ट्री के फ्रिज में एक कटे हुए जानवर का सिर बरामद हुआ। इसके अलावा कुछ मांस भी वहां रखा हुआ मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस घटना के सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने फैक्ट्री को तुरंत सील कर दिया और मौके से लिए गए सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए। कटे हुए सिर की जांच के लिए वेटरनरी डिपार्टमेंट को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।
फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री मालिक और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना के बाद शहरभर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने छापेमारी तेज कर दी है ताकि इस तरह की लापरवाही और मिलावट को रोका जा सके। मामला दर्ज कर जांच जारी है और जल्द ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।