
नैनीताल: माननीय विधायक श्रीमती सरिता आर्या ने आज डीएसए मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आगामी माँ नंदा देवी महोत्सव की तैयारियों की जानकारी लेते हुए जिम्मेदार विभागों को सख्त हिदायत दी कि सभी कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे हों।
निरीक्षण के दौरान मंडी सलाहकार श्री मनोज जोशी सहित भाजपा कार्यकर्ता पूरन बिष्ट, गजाला कमाल, भगवत रावत, लता दफौटी, मंडल महामंत्री आशीष बजाज, दया किशन, मोहित आर्य, हरीश राणा, आनंद बिष्ट, रोहित भाटिया, भारत मेहरा आदि भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि डीएसए मैदान के समतलीकरण व सुधारीकरण कार्यों के लिए सरकार द्वारा लगभग तीन करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। करीब एक माह से कार्य जारी है, लेकिन मैदान में जलभराव और नाली की ऊँचाई को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थीं। इन्हीं समस्याओं को लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम, संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार के साथ फील्ड का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जल्द सुधार कार्य शुरू किया जाए। साथ ही भोटिया मार्केट में सड़कों पर बने गड्ढों को प्राथमिकता के आधार पर भरने के निर्देश भी दिए गए।