नैनीताल जनपद में सड़क दुर्घटनाओं और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिलेभर में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए 403 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की, जिनमें से 17 वाहनों को सीज कर दिया गया और 21 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए।
नंबर प्लेट छिपाने की चाल नाकाम
हल्द्वानी में निरीक्षक हरपाल सिंह की निगरानी में एक संदिग्ध बाइक को रोका गया, जिसकी नंबर प्लेट आगे से गायब और पीछे फोल्डिंग थी। नंबर छिपाने की नीयत से उस पर मिट्टी भी लगी थी। सूचना पर वनभूलपुरा पुलिस ने वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक तेज गति से भागने लगा। त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने चालक मोहम्मद कैफ को पकड़कर उसका वाहन सीज कर दिया।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती
थाना तल्लीताल क्षेत्र में भी चेकिंग के दौरान विकासनगर, देहरादून निवासी विकास को शराब के नशे में बाइक चलाते पकड़ा गया। आरोपी का वाहन सीज कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
भारी जुर्माना व लाइसेंस निरस्तीकरण
जिलेभर में अभियान के दौरान कुल 1,45,500 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।