
12 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे, जिसमें 17 देशों से 60 प्रवासी उत्तराखंडी भाग लेंगे। इस एक दिवसीय सम्मेलन में कृषि, पर्यटन, उद्योग, और कौशल विकास पर चार सत्र आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड की लोक संस्कृति, खानपान, हस्तशिल्प और उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाए। साथ ही, शहर की स्वच्छता, पार्किंग, अतिथियों के स्वागत, आवास, परिवहन और ट्रैफिक प्रबंधन की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
सम्मेलन में भाग लेने वाले देश
यूएई से 19, जापान से 10, सिंगापुर से 4, न्यूजीलैंड से 3, और कनाडा, चीन, यूनाइटेड किंगडम, इंडोनेशिया, अमेरिका, वियतनाम व ओमान से 2-2 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके अलावा जर्मनी, आयरलैंड, मलेशिया, नाइजीरिया, और थाईलैंड से 1-1 प्रवासी प्रतिनिधि भाग लेंगे।
राज्य के विकास पर जोर
सम्मेलन में प्रवासी उत्तराखंडियों के राज्य के विकास में योगदान और ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के साथ-साथ पलायन रोकने के उपायों पर भी चर्चा होगी।