
विकासनगर: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पहले उत्तराखंड में शराब माफिया के खिलाफ एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई के तहत 233 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने जानकारी दी कि उन्हें खुफिया सूचना प्राप्त हुई थी कि पंचायत चुनाव को देखते हुए चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाकों में भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक विशेष टीम गठित की गई।
शनिवार सुबह विकासनगर के कुल्हाल बैरियर पर चेकिंग के दौरान एसटीएफ और स्थानीय पुलिस टीम ने हरियाणा नंबर की पिकअप (HR 61E 0364) को रोका। जांच में वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस गाड़ी से दो व्यक्ति – रोहतास (निवासी मंडाना, जिला भिवानी, हरियाणा) और आनंद (निवासी बड़गांव, जिला करनाल, हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह शराब देहरादून के फतेहपुर धर्मवाला में रहने वाले विजयपाल को सप्लाई की जानी थी, जिसने अपने घर में एक अवैध गोदाम बनाया हुआ है। इस खुलासे के बाद एसटीएफ ने सहसपुर पुलिस की मदद से विजयपाल के घर पर छापा मारा, जहां से 31 पेटी अतिरिक्त अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
इस तरह कुल 233 पेटी चंडीगढ़ व हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि ये शराब पंचायत चुनावों में खपाने के लिए उत्तराखंड लाई जा रही थी।